जानें किस तरह से कैंसर को हराने में इंटरनैट बन रहा बड़ा हथियार

Wednesday, Apr 12, 2017 - 04:57 AM (IST)

पटना: ‘कैंसर’ का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक अनजान खौफ घर कर लेता है। अपनों को खोने का डर सताने लगता है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती है और कई बार यह जानलेवा हो जाती है।

इंटरनैट के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे बदलाव से मैडीकल का क्षेत्र भी अछूता नहीं है और पिछले कुछ सालों में कैंसर को हराने में इंटरनैट बड़ा हथियार बनकर सामने आया है। कैंसर की रोकथाम की दिशा में करीब एक दशक से कार्यरत निजी स्वयं सेवी संगठन ग्रामीण स्नेह फाऊंडेशन ने अनूठी पहल करते हुए ‘कैंसर जागरूकता और रोकथाम’ विषय पर ई-सिम्पोजियम का आयोजन किया है, जो 15 अप्रैल तक चलेगा। 

इसमें कई कैंसर विशेषज्ञ लोगों को कैंसर जागरूकता और रोकथाम के बारे में ऑनलाइन जानकारी देंगे। फाऊंडेशन की अध्यक्ष स्नेहा राउत्रे का कहना है कि कैंसर के प्रति जागरूकता और ससमय समुचित इलाज ही इससे लडऩे का सबसे बड़ा हथियार है। कैंसर विशेषज्ञों तक पहुंचना आम लोगों के लिए आसान नहीं होता है इसलिए उन्होंने इंटरनैट के माध्यम से विशेषज्ञों को एक प्लेटफार्म दिया है। 

Advertising