लालू परिवार पर CBI की जांच से मंत्री ने खोया मानसिक संतुलन: भाजपा

Monday, Jul 24, 2017 - 04:50 PM (IST)

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल(राजद)नेता और आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई)के बारे में दिए गए आपत्तिजनक बयान को दुभाग्यपूर्ण बताया और कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के खिलाफ ब्यूरो की छापेमारी और जांच से घबराकर मंत्री ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. प्रेम कुमार ने कहा कि प्रो. चन्द्रशेखर ने इस तरह के बयान देकर संवैधानिक पद की गरिमा को धूमिल कर दिया है।

लालू यादव के इशारे पर मंत्री ने दिया यह बयान
सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्था की कुत्ते से तुलना करना मंत्री के मानसिक दिवालियेपन को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती है। सीबीआई जैसी सर्वाधिक महत्तवपूर्ण संवैधानिक संस्था के खिलाफ बयान देकर उसे कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। डा. कुमार ने कहा कि आपदा प्रबंधन मंत्री राजद के नेता एवं मंत्री राजद अध्यक्ष यादव के इशारे पर ऐसे बयान दे रहें हैं। वे राजद सुप्रीमो को खुश करने की कोशिश में अपने पद एवं उसकी गरिमा को धूमिल कर रहे हैं।

Advertising