सुप्रीम कोर्ट में वकील का बवाल: CJI के सामने जूता निकालने की कोशिश

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक वकील ने चीफ जस्टिस बी.आर. गवई के सामने हंगामा किया और जूता निकालने की कोशिश की। सुरक्षा कर्मियों ने उसे काबू में किया और कोर्ट से बाहर निकाला गया। बाहर जाते समय वकील ने “सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” का नारा भी लगाया। 

इस घटना के तुरंत बाद चीफ जस्टिस गवई ने अदालत में उपस्थित वकीलों से कहा कि ऐसे मामलों से उनकी कार्यवाही प्रभावित नहीं होती और सुनवाई सामान्य रूप से जारी रखी जाए।

पृष्ठभूमि के अनुसार वकील की नाराज़गी सीजेआई की हालिया टिप्पणी से जुड़ी थी। खजुराहो में भगवान विष्णु की सात फीट ऊंची मूर्ति को पुनर्स्थापित करने के मामले में सीजेआई ने कहा था कि याचिकाकर्ता खुद भगवान से प्रार्थना करें और पुरातात्विक स्थल पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की अनुमति आवश्यक है।

PunjabKesari

सीजेआई ने दो दिन बाद खुली अदालत में कहा कि उनका किसी धर्म या धार्मिक भावना का अपमान करने का इरादा नहीं था और उन्होंने स्पष्ट किया, “मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। यह विवाद केवल सोशल मीडिया पर बढ़ा।”

केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी मुख्य न्यायाधीश का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अक्सर घटनाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है, जिससे असामानुपातिक प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं।

विशेषज्ञ मान रहे हैं कि वकील की इस घटना के पीछे आक्रोश और भावनात्मक प्रतिक्रिया प्रमुख कारण रहे। मामले से यह स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की तीव्रता और वास्तविक घटनाओं के बीच बड़ा अंतर हो सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News