केरल में पालतू कुत्तों के लिए जल्द आएगा कानून: मुख्यमंत्री

Wednesday, Feb 07, 2018 - 04:38 PM (IST)

तिरूवनंतपुरम: केरल सरकार ने आज कहा कि वह पालतू कुत्तों के लिये एक व्यापक कानून लाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हाल ही में वायंद जिले में दो पालतू कुत्तों के काटने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री पिन्नाराई विजयन ने आज प्रदेश विधानसभा को बताया, ‘‘लोगों पर हमलों के बढ़ते मामलों को देखते हुए पालतू कुत्तों के लिये एक व्यापक कानून पर विचार किया जा रहा है।’’

वह माकपा के सी के शशिन्धरन के उस प्रतिवेदन पर जवाब दे रहे थे जिसमें माकपा नेता ने वायंद जिले के व्यथिरी में बीते सोमवार को दो पालतू कुत्तों द्वारा काटने से एक 65 वर्षीय महिला की मौत की तरफ सदन का ध्यान आर्किषत किया था। इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मृत महिला के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से ही फरार चल रहे कुत्तों के मालिक की तलाश जारी है।

Advertising