कानून मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव, शास्त्री भवन की चौथी मंजिल सील

Tuesday, May 05, 2020 - 12:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायर के मामले थमने की जगह बढ़ते ही जा रहे हैं। अब कानून मंत्रालय भी इसकी चपेट से बच नहीं पाया है। मंत्रालय के एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित होने की खबर है। 

 

अधिकारियों ने बताया कि शास्त्री भवन के चौथे फ्लोर पर स्थित कानून मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद भवन के कुछ हिस्से को सील किया गया है और उसे संक्रमण मुक्त किया जा रहा है। कई द्वार और लिफ्ट भी बुधवार तक बंद रहेंगी। 

 

बता दें कि लटियंस जोन के किसी सरकारी बिल्डिंग को सील करने का यह दूसरा मामला है।  इससे पहले नीति आयोग की बिल्डिंग को सील किया गया था। खबरों के अनुसार संक्रमित अधिकारी कानून मंत्रालय के डिप्टी सेक्रटरी हैं। वह आखिरी बार 23 अप्रैल को दफ्तर आए थे, उनके पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जो रही है। 
 

vasudha

Advertising