निजी सुरक्षा एजेंसी लाइसेंसिंग पोर्टल का शुभारंभ, शाह बोले- NCC के लोगों को ही करें भर्ती

Tuesday, Sep 24, 2019 - 12:35 PM (IST)

दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को डॉ.अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में निजी सुरक्षा एजेंसी लाइसेंसिंग पोर्टल का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज एक बहुत अच्छा काम होने जा रहा है कि निजी सुरक्षा एजेंसियों की लाइसेंसिंग के लिए पूरी पारदर्शिता के साथ एक पोर्टल की शुरुआत हो गई है। उन्होंने कहा कि आपको बताना चाहता हूं कि इस पोर्टल में कुछ और विशेषताएं बाद में जोड़ी जाएंगी लेकिन गृह मंत्रालय ने तय किया है कि 90 दिनों के अंदर यह पोर्टल देश कि सभी आधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध होगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जनता धोखाधड़ी और जालसाजी करने वाली एजेंसियों के झांसे में न आए इसलिए पोर्टल पर लाइसेंस एजेंसियां आपके राज्य में कितनी हैं ये भी उपलब्ध होगा।

 

उन्होंने कहा कि मैं स्वयं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहने वाला हूं कि इसके लिए एक विज्ञापन अभियान चलाकर लोगों को बताएं कि वे लाइसेंस प्राप्त एजेंसी पर ही भरोसा करें। शाह ने कहा कि सबसे बड़ा ड्राबैक सिक्योरिटी गार्ड का पुलिस वेरिफिकेशन का था। आज देश के 90% थाने एक कम्प्यूटर से लिंक हो गए हैं और जिनका वेरीफिकेशन आसानी से हो जाएगा। जिससे आपको भी सुनिश्चितता हो जाएगी कि आप जिसे सिक्योरिटी गार्ड रख रहे हैं इसका कोई क्रिमनल रिकॉड तो नहीं है। वहीं शाह ने कहा कि आप सभी से आग्रह है कि जब आप अपने यहां सुरक्षाकर्मियों की भर्ती करते हैं, तो उसमें आप कही न कहीं ये मानदंड रखें, जिसमें आप NCC करें हुए लोगों को भर्ती करें।

Seema Sharma

Advertising