अध्ययन में खुलासा: जोर से हंसने से भी फैल सकता है कोरोना वायरस!

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्ली: चीन से फैले जानलेवा कोरोना वायरस की दहशत पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है। पूरे देश में लॉकडाउन होने के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी  बीच भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने मिलकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं जिसमें  दावा किया गया है कि संक्रमित व्यक्ति के जोर से हंसने से भी कोरोना वायरस के फैलने का खतरा पैदा होता है। 

PunjabKesari
दरअसल, डॉक्टरों ने कुछ ऐसे मामलों की जांच में यह पाया है कि जोर-जोर से हंसने वाले लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी आसानी से हो सकता है। जब कोई व्यक्ति जोर-जोर से हंसता है तो कभी-कभी उसके मुंह से कुछ ड्रॉपलेट्स भी निकलती हैं जो खांसने और छींकने के दौरान निकलने वाली ड्रॉपलेट्स के समान होती हैं।  शोध में दावा किया गया है कि ऐसे लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं तो इनके द्वारा हवा में छोड़ी गई ड्रॉपलेट्स में कोरोना वायरस मौजूद हो सकता है, जो सांस लेने के दौरान आपके शरीर के अंदर भी प्रवेश कर सकते हैं। 

PunjabKesari
 पढ़िए बचाव के उपाय

  • जीवन शैली का स्तर ऊंचा रखें
  • मॉर्निंग वॉक सुबह-सुबह कर सकते हैं
  • छत पर टहल सकते हैं
  • बहुत जरूरी काम हो और घर से निकलना जरूरी हो तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें
  • बुखार के साथ खांसी और सिरदर्द भी हो तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।
  • बुखार और खांसी एक साथ होने पर घर के अन्य सदस्यों से खुद को तत्काल अलग कर लें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News