लातूर: रेलवे ने पानी भेजने के लिए थमाया 9 करोड़ का बिल, सुरेश प्रभु ने किया था माफ

Thursday, Sep 05, 2019 - 06:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः सूखाग्रस्त लातूर में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए मध्य रेलवे ने लातूर नगर निगम को करीब 9 करोड़ रुपए का बिल भेजा है। यह ऐसे समय में आया है, जब बारिश नहीं होने की वजह से लातूर पहले से ही पानी के संकट से जूझ रहा है।

रेल मंत्रालय ने साल 2016 के अप्रैल से अगस्त तक ट्रेन ‘जलदूत’ के माध्यम से लातूर शहर को पीने का पानी उपलब्ध कराया था और इसके लिए रेलवे ने चार करोड़ रुपए का बिल भेजा था। लेकिन तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इसे माफ कर दिया था।

बुधवार को लातूर के नगर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने कहा, हमें सीधे बिल नहीं मिला है। यह जिला कलेक्ट्रेट द्वारा प्राप्त किया गया है, जिसने हमें सूचित किया है। नागरिक प्रमुख ने कहा कि  हमने राज्य सरकार को सूचित किया है कि हम इतनी बड़ी राशि का भुगतान करने की स्थिति में नहीं हैं और हमने राज्य सरकार से इस मुद्दे पर गौर करने का आग्रह किया है चाहे राशि का भुगतान करना हो या छूट का भुगतान करना हो, यह राज्य सरकार पर निर्भर है।

Yaspal

Advertising