सचिवालय घेरने जा रहे एसएसए शिक्षकों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, 10 घायल

Monday, May 14, 2018 - 09:53 PM (IST)

श्रीनगर: मांगों को लेकर सचिवालय का घेराव करने जा रहे सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षकों पर पुलिस ने श्रीनगर के लाल चौक में जमकर लाठियां भांजी। पुलिस के इस एक्शन से दस शिक्षक घायल हो गये जबकि दर्जनों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रताप पार्क से शुरू होकर मार्च करने के लिए सैंकड़ों शिक्षक सचिवालय की तरफ बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि काम के बदले में उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है।


प्रदर्शनकारी जैसे ही लाल चौक की तरफ बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और उन पर लाठियां भी बरसाई। कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करके कोठी बाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया पर बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। शिक्षकों ने कहा कि कई महीनों से उनका वेतन लंबित है और  सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि करीब 45 हजार शिक्षक जम्मू कश्मीर में एसएसए के तहत काम कर रहे हैं। सरकार शिक्षा का स्टेंडर्ड सही करने की बात करती है पर सरकार वास्तव में कुछ नहीं कर रही है।
 

Monika Jamwal

Advertising