92 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर के घर पर रखी गई विशेष पूजा, कोरोना पॉजिटिव के बाद अभी भी आईसीयू में है भर्ती

Monday, Jan 17, 2022 - 03:51 PM (IST)

मुंबईः भारत की दिग्गज  92 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर कोविड-19 से पॉजिटिव हो गई है जिसके बाद से वह ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती है। । कोरोना से संक्रमित होने के बाद वह आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हालांकि रविवार को खबर आई थी कि 92 वर्षीय गायिका की हालत बिगड़ रही है।जिसके बाद- सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों ने प्रार्थनाएं शुरू कर दीं। 
 
इन खबरों के बीच अस्पताल में उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बयान जारी कर कहा कि गायिका लता मंगेशकर की हालत पहले जैसी ही है। उनको देखभाल की जरूरत है, इसलिए वह कुछ और दिनों तक आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी। परिवार के किसी सदस्य को भी उससे मिलने की इजाजत नहीं है।
 
वहीं लता मंगेशकर के अच्छे स्वस्थ के लिए उनके घर पर (प्रभुकुंज, पेडर रोड) शिव भगवान के रुद्रस बिठाये हैं और पूजा-पाठ कर रहे हैं। बता दें कि लता जी की बहन और अनुभवी गायिका आशा भोसले ने खुलासा किया कि लता मंगेशकर के घर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया है और भगवान शिव के रुद्र भी उनके घर पर रखे गए हैं। 
 

Anu Malhotra

Advertising