दिल्ली में टूटा पिछले 4 महीने का रिकॉर्ड, 24 घंटे में कोरोना से 66 लोगों की मौत

Thursday, Nov 05, 2020 - 10:11 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोनावायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। इसी के साथ दिल्ली में अब कोरोना से एक दिन में होने वाली मौत के मामलों में चार महीने का रिकॉर्ड टूट गया है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के चलते 66 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, इससे पहले 27 जून को एक दिन में 66 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। 

इसी के साथ दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के छह हजार से ज्यादा केस आए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 6715 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ कर 4,16,653 हो गई है। राजधानी में मौत का आकंड़ा 6769 हो गया है।

वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 13 फीसदी हो गई है और पिछले 24 घंटे में 5289 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 3,71,155 लोग वायरस से रिकवर हो चुके हैं। दिल्ली हेल्थ बुलेटिन में आगे बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 52,294 टेस्ट हुए, जिसमें 15,704 आरटीपीसीआर और 36,590 टेस्ट किए गए हैं।

Pardeep

Advertising