लश्कर ने ली सीआरपीएफ पर हमले की जिम्मेदारी

Tuesday, Jul 31, 2018 - 12:57 PM (IST)

श्रीनगर : आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर पर सोमवार रात किये गये आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें तीन जवान घायल हो गये थे।  एक व्यक्ति ने खुद को लश्कर का प्रवक्ता बताते हुए स्थानीय मीडिया संस्थानों को फोन करके बताया कि उसके संगठन के आतंकवादियों ने शीरबाग में सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड हमला किया था।

 

हमले में तीन जवान घायल हो गये थे।  सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।  हमलावर अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भाग निकले। उन्हें पकडऩे के लिए व्यापक पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है। 

Monika Jamwal

Advertising