कुपवाड़ा से लश्कर का आतंकी गिरफ्तार

Monday, Jul 23, 2018 - 02:35 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ  छेड़े गए ऑपरेशन ऑल आउट के तहत सुरक्षाबलों को 24 घंटे में तीसरी बड़ी सफलता मिली। इस सफलता के तहत सुरक्षाबलों के संयुक्त दल ने लश्कर-ए-तोयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आंतकी की पहचान 23 वर्षीय वागर अहमद मलिक के रूप में हुई है। आतंकी आगर मूल रूप से कुपवाड़ा का रहने वाला है। इसके कब्जे से सुरक्षाबलों ने एके-47 राइफल, एके-47 राइफल के 613 जीवित कारतूस, एक यूबीजीएल लांचर सहित भारी तादाद में सामान बरामद किया गया। 


एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा के हंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले हंपोरा इलाके में सीआरपीएफ  की 92वी बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स की 30 वीं बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने जंगल में मौजूद एक आतंकी को घेर लिया। इस आतंकी को चेतावनी जारी करते हुए सरेंडर करने के लिए कहा गया। आतंकी सुरक्षाबलों पर हमला करने कोशिश की, लेकिन सतर्क जवानों ने हमले को विफल करते हुए इस आतंकी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान इस आतंकी के कब्जे से भारी तादाद में हथियार, गोलियां और लांचर बरामद किए गए।

Monika Jamwal

Advertising