लश्कर बना रहा है नए जिला कमांडर

Saturday, May 13, 2017 - 05:13 PM (IST)

श्रीनगर : आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोयबा ने कहा है कि कश्मीर को लेकर भारत की बदलती नीतियों के मद्देनजर संगठन ने नई नीति को तैयार करने के लिए कमान परिषद बैठक बुलाई है। बैठक के दौरान नए जिला कमांडरों को भी नियुक्त किया जाएगा। लश्कर ने कहा कि वह छात्रों विशेषकर लड़कियों पर कार्रवाई की निंदा करते हैं।


स्थानीय समाचार एजेंसियोंं को दिए गए बयान में लश्कर के प्रमुख महमूद शाह ने कहा कि लश्कर अपने कमान परिषद की दो दिवसीय वार्षिक बैठक का आयोजन कर रहा है। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसलों की उम्मीद है। भारतीय सरकार की नई नीतियों के अनुसार आतंकियों को नए विशेष लक्ष्य दिए जाएंगे। बैठक में नए जिला कमांडरों को नियुक्त किया जाएगा। बैठक 2017 और 2018 के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी।


उसने कहा कि भारत ने कश्मीर में आजादी आंदोलन को तोडऩे के लिए कोई कसर नही छोड़ी है। हमारे बच्चे गोलियों, आंसू गेस और पैलेट गन का सामना कर रहे हैं। हम दृढ़ हैं। भारत ज्यादा समय तक यहां नही रह पाएगा। एकता समय की आवश्यकता है। अल्लाह हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करे।

 

Advertising