सेना को 5वीं बार चकमा देकर फरार हुआ लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर

Wednesday, May 24, 2017 - 11:00 AM (IST)

कश्मीर : आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अबू दुजाना एक बार फिर सुरक्षाबलों को चकमा देने में कामयाब रहा। सेना और लश्कर के आतंकियों के बीच मंगलवार रात पुलवामा में हुई मुठभेड़ के दौरान वह वहां से भाग निकला। हैरानी की बात तो यह है कि अबू एक-दो बार नहीं बल्कि पांच बार सेना को चकमा देकर भाग चुका है। फिलहाल पुलिस की ओर से आस-पास के एरिए में सर्च अॉपरेशन चलाया जा रहा है।  

 

गाड़ी में मिला अबू दुजाना का मोबाइल 

सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों को यह कहकर अलर्ट रहने को कहा गया था कि इलाके में आतंकी गतिविधियां देखने को मिल सकती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही सेना और पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) द्वारा नाका लगाया था। पुलवामा के एसएसपी रईस मोहम्मद भट ने बताया कि नाके से पहले एक गाड़ी आकर रुकी और उसमें सवार कुछ संदिग्ध सुरक्षा बलों को देखकर वहां से फरार हो गए। पुलिस जब तक वहां पहुंचती तब तक वे भाग चुके थे। सूत्रों के अनुसार गाड़ी से भागते समय अबू दूजाना का मोबाइल वहां रह गया जिससे यह पता चला कि गाड़ी में से एक मोस्ट वांटेड कमांडर भाग निकला है। फिलहाल उस गाड़ी को सीज कर लिया गया है। इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।

Advertising