लश्कर ने संपादक शुजात बुखारी की हत्या की निंदा, भारतीय एजेंसियों पर लगाया आरोप

Friday, Jun 15, 2018 - 12:34 PM (IST)

 श्रीनगर: कश्मीर के जाने-माने पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या को लेकर जहां पूरे मीडिया जगत में शोक की लहर है वहीं आतंकवादी संगठन ने इसे भारतीय एजेंसियों का काम बताया है। लश्कर ने बुखारी की हत्या की निंदा की और कहा कि आजादी के मूवमेंट के लिए जो कोई भी प्रयासरत रहता है उसके प्रति भारतीय एजेंसियों का रवैया दुश्मनी से भरा ही रहता है।


आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के प्रवक्ता डा अब्दुल्ला गजनवी ने एक स्थानीय समाचार एजेंसी को दिये बयान में कहा कि संगछन का चीफ महमूद शाह बुखारी की हत्या की कड़ी निंदा करता है। लोगों को ऐसे तत्वों से सजग रहना चाहिये जो आजादी की आवाज को दबा रहे हैं। संगठन ने आरोप लगाया कि भारतीय एजेंसियां हर उस आवाज को दबाने का प्रयास करती हैं जो उनके अत्याचारों के खिलाफ उठती है। सिर्फ यही नहीं बल्कि संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय आर्मी के पूर्व चीफ भी इस तरह की साजिशें करते थे और उसका आरोप आतंकी संगठनों पर आरोप लगाते थे।
 

Monika Jamwal

Advertising