श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ऐतिहासिक पहल, अब श्रद्धालुओं को मिलेगी यह बड़ी सुविधा

Friday, May 10, 2019 - 12:06 PM (IST)

कटड़ा (अमित): श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ऐतिहासिक पहल करते हुए ताराकोट मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर लगाया है। सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड सिमरनदीप सिंह ने बताया कि उक्त लंगर में एक दिन में करीब 8500 श्रद्धालुओं को भोजन प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। सी.ई.ओ. के अनुसार यह लंगर दिन-रात कार्य कर श्रद्धालुओं को पारम्परिक भोजन भी प्रदान करेगा। कटड़ा-अद्र्धकुवारी के बीच श्राइन बोर्ड द्वारा हाल ही में बनाए नए ताराकोट मार्ग पर स्थित भोजनालय में इस नि:शुल्क लंगर की शुरूआत कंजकों व मुंबई से आए गु्रप ने लंगर ग्रहण कर की।  


माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क लंगर की आवाज ‘पंजाब केसरी’ समूह द्वारा समय-समय पर उठाई गई है, ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बोर्ड प्रशासन द्वारा लंगर सहित जरूरी सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
 

Monika Jamwal

Advertising