बारिश के चलते कई पहाड़ी मार्गोंं पर भूस्खलन, कठुआ हाइवे पर भी  जमा हुआ पानी

Tuesday, Aug 07, 2018 - 08:30 PM (IST)

कठुआ : बारिश ने यहां गर्मी से राहत दिलाई है वहीं, कई स्थानों पर बारिश आफत भी बनी है। जिला के पहाड़ी सडक़ मार्ग भी बारिश के चलते घंटों तक अवरुद्ध रहे जिसके चलते लोगों को अपने गंतव्य तक जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला के दूर दराज पहाड़ी क्षेत्र बननी से बनी- संदरून, बनी-रोलका, बनी-डगगर, बनी-लोहांग सडक़ मार्ग पर जगह जगह पस्सियां गिरने से इन मार्गोंं पर यातायात अवरुद्ध रहा। हालांकि बारिश के चलते बनी-बसोहली मार्ग पर भी कई स्थानों पर पस्सियां गिरी लेकिन ग्रेफ की टीम ने एहतियातन पस्सियों को हटाकर मार्ग को बहाल करवाया।

पहाड़ी क्षेत्रों का संपर्क सडक़ मार्गों से एक तरह से बारिश के चलते मंगलवार को बाधित ही रहा। यही नहीं दरिया, नाले भी सोमवार देर रात से जारी बारिश के चलते उफान पर रहे। उज्ज दरिया में भी पानी का बहाव काफी तेज रहा। उधर, जम्मू पठानकोट राजमार्ग पर भी कई जगह जलभराव की स्थिति रही। मगगर खड्ड के समीप सर्विस लेन पर जलभराव के चलते वहां से आवाजाही करने वाली स्कूलों बसों को काफी दिक्कतें हुई। जिससे बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानियां हुई। आपको बता दें कि यहां पानी की उचित निकासी न होने के कारण ही ऐसी समस्या पेश आती है जबकि स्थानीय लोग कई बार समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising