असम में आसमान से बरसी आफतः भारी बारिश से लैंडस्लाइड, 20 लोग जिंदा दफन

Tuesday, Jun 02, 2020 - 04:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दक्षिणी असम की बराक घाटी के हैलाकांडी, करीमगंज, कछार जिले में भूस्खलन से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह हुई। मरने वालों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। वहीं कई अन्य लोग घायल बताएं जा रहे हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों इस क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। कछार जिले में सात, हैलाकांडी जिले में सात और करीमगंज जिले में 6 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल बचाव दलों को घटनास्थल वाली जगहों पर भेज दिया गया है। जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि दो बच्चों और एक महिला सहित सात लोगों की उस समय मौत हो गई जब बोलोबा बाजार के नजदीक मोहनपुर में भूस्खलन की वजह से मलबा टिन के बने उनके मकान पर आ गिरा। यह घटना मंगलवार सुबह 6 बजे हुई।

 

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने भूस्खलन में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारी बारिश की वजह से बराक घाटी में हुए भूस्खलन की चपेट में आने से लोगों की मौतों से दुखी हूं। मैंने कछार, हैलाकांडी और करीमगंज जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को बचाव और राहत अभियान चलाने एवं जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम के मंत्री परीमल सुकलावैद्य जो covid-19 के मद्देनजर हालात का जायजा लेने के लिए हैलाकांडी में मौजूद हैं ने जिला प्रशासन को भूस्खलन के मामले में सरकार को रिपोर्ट तुरंत भेजने का निर्देश दिया ताकि मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि मुहैया कराई जा सके।

Seema Sharma

Advertising