आर्टिकल 370 हटने के 1 महीने बाद आधी रात को घाटी में बजीं फोन की घंटियां

Thursday, Sep 05, 2019 - 09:32 AM (IST)

श्रीनगरः आर्टिकल 370 हटने के बाद से कश्मीर खामोश है, यहां काफी समय से शांति है। वहीं सरकार ने आर्टिकल 370 हटाने के एक महीने बाद बड़ा राहत दी है। घाटी में बुधवार रात से टेलीफोन सेवा बहाल कर दी गई है। श्रीनगर के डीएम के मुताबिक धीरे-धीरे मोबाइल सेवा भी बहाल की जाएगी। कुपवाड़ा में मोबाइल और टेलिफोन दोनों सेवाएं बहाल है। जम्मू-कश्मीर से पिछले दिनों काफी पाबंदियां हटा दी गईं हैं। लोगों को न तो घरों से बाहर निकलने के लिए रोका जा रहा और न ही उनको दुकानें आदि खोलने से मना किया जा रहा है।

 

माना जा रहा है कि धीरे-धीरे राज्य से सारी पाबंदियां हटा ली जाएंगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही राज्य में मोबाइल और टेलीफोन सेवा बंद कर दी गई थीं। साथ ही कई नेताओं को नजरबंद भी कर दिया गया था। फिलहाल नेताओं की नजरबंदी जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और फारुख अब्दुल्ला फिलहाल नजरबंद हैं। हाल में उनके रिश्तेदारों ने उनसे मुलाकात की थी।

Seema Sharma

Advertising