पानी के तेज बहाव में बह रही भूमि, लोगों ने किया प्रदर्शन

Saturday, Aug 01, 2020 - 06:48 PM (IST)

कठुआ  : चक दराब खां में लोगों ने सहार खड्ड में पानी के तेज बहाव से हुए भूमि कटाव के विरोध में बाढ़ नियंत्रण विभाग के विरुद्ध लोगों ने अपना रोष प्रदर्शन किया। लोगों ने संबधित विभाग विरोधी नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली और चेतावनी दी कि अगर विभाग ने उनकी भूमि के संरक्षण को लेकर प्रयास न किए जो इसके विरोध में आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वर्ष 2010 से लगातार उनकी भूमि का कटाव हो रहा है वे कई बार विभागीय अधिकारियों से मिलने के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए।

 

उन्होंने कहा कि अब भी बारिश के बाद खड्ड में पानी के तेज बहाव के कारण भूमि का कटाव हो रहा है। जिससे किसानों को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि किसानों को बरसात में होने वाले इस तरह के नुकसान को रोकने के लिए कदम उठाए नहीं तो इसके विरोध में वे लोग आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे। 
 
 

Monika Jamwal

Advertising