जानिए ओपन जेल में लालू को मिलेगी कौन-कौन सी सहूलियत

Sunday, Jan 07, 2018 - 04:18 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सजा के ऐलान के बाद उनको रांची की बिरसा मुंडा जेल से हजारीबाग की ओपन जेल में भेजने का फैसला किया गया है।

जानकारी के अनुसार, इस जेल में 100 कॉटेज हैं, हर कॉटेज के साथ किचन और अटैच्ड बाथरूम की सुविधा उपलब्ध है। हर एक कॉटेज में पीने के साफ पानी के लिए एक्वागार्ड लगाया गया है। कोर्ट द्वारा यह फैसला लालू की उम्र को ध्यान में रखकर लिया गया है ताकि उन्हें कुछ खास सुविधाएं प्राप्त हो सके। बताया जा रहा है कि एक या दो दिन के अंदर सभी दोषियों को हजारीबाग की जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।

सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने सजा के ऐलान के समय कहा था कि यह सभी दोषी चारा घोटाला के हैं और हजारीबाग जेल में गाय और भैंस चरते हैं जिससे इन्हें अपनापन महसूस होगा। इसी के चलते 10 से 12 गाय और भैंस ओपन जेल में लाई जाएंगी।   

Advertising