पेरोल खत्म होने के बाद कल रांची पहुंचेंगे लालू, जमानत मिलने पर लौटेंगे वापस

Sunday, May 13, 2018 - 08:38 PM (IST)

नेशनल डेस्कः करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये गये राजद प्रमुख लालू प्रसाद पेरोल की अवधि खत्म होने के कारण सोमवार को रांची पहुंचेंगे। रांची हाईकोर्ट से इलाज के लिए छह सप्ताह की मिली अस्थाई जमानत की औपचारिकताएं पूरी करेंगे। अपने बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव की शादी में हिस्सा लेने के लिये लालू तीन दिन के पेरोल पर पटना आये थे।

जल्द से जल्द पूरा करेंगे जमानत की कार्रवाई
लालू के विश्वासपात्र माने जाने वाले राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला प्रसाद ने बताया, लालूजी सोमवार सुबह विमान से रांची रवाना होंगे। हम जमानत की औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे। हालांकि मंगलवार से पहले इसके पूरा होने की संभावना नहीं है। जमानत मिलने के बाद लौटने पर उनके उपचार को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

लालू को मिली है छह हफ्ते की जमानत
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद मधुमेह, रक्तचाप, गुर्दे की समस्या सहित कई अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं। उनका इलाज रांची स्थित रिम्स अस्पताल में न्यायिक हिरासत में जारी था और बीते शुक्रवार को रांची हाईकोर्ट ने बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें छह सप्ताह की जमानत दे दी थी।

न्यायिक हिरासत में कई हफ्ते तक नयी दिल्ली के एम्स में भर्ती रहे लालू को इस महीने की शुरुआत में रिम्स में वापस लाया गया था। राजद ने इसका कड़ा विरोध करते हुए आरोप लगाया कि उनके पार्टी प्रमुख की सेहत बेहतर नहीं होने के बावजूद केंद्र की मौजूदा राजग सरकार के इशारे पर उन्हें एम्स से छुट्टी दी गई।

 

Yaspal

Advertising