नीतीश का लालू प्रेम, जन्मदिन पर गुलाब के 70 फूलों का गुलदस्ता किया भेंट

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 05:10 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 70वें जन्मदिन के अवसर पर उनके दस सकुर्लर रोड आवास पहुंचे और उन्हें गुलाब के 70 फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी। लालू को बधाई देने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, राजनीतिक जीवन और सामाजिक जीवन में छात्र जीवन से लेकर अब तक जो उनका (लालू) सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में योगदान है, वह काफी अहमियत रखता है। हम लोग मिलकर बिहार के लोगों की सेवा और खिदमत कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित आए महागठबंधन के अन्य नेताओं एवं कार्यकार्ताओं तथा प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लालू ने कहा कि देश की एकता के लिए धर्मनिरपेक्ष शक्तियां एकजुट हैं और आगे भी रहेंगे तथा इसको लेकर शीघ्र ही पटना में रैली का भी आयोजन किया जाएगा। 
PunjabKesari
'138 अन्य योजनाओं का उद्घाटन'
इसके अलावा नीतीश ने आज लालू के जन्मदिन पर आरा-छपरा के बीच गंगा नदी पर नवनिर्मित उच्चस्तरीय एक्स्ट्राडोज्ड पुल वीर कुंवर सिंह सेतु और गंगा नदी पर दीघा-सोनपुर पुल (जेपी सेतु) के पहुंच पथ के लोकार्पण के साथ ही 138 अन्य योजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें अनेक पुल-पुलिया शामिल हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा, चुनाव में महागठबंधन को विकास के लिए जनादेश प्राप्त हुआ था, जिसका सम्मान करते हुए हमारी पुरजोर कोशिश है कि न्याय के साथ राज्य का सर्वांगीण विकास हो। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News