जांच एजेंसियों के जाल में फंसे लालू-तेजस्वी, सीबीआई ने बुलाया दिल्ली

Saturday, Sep 23, 2017 - 10:50 AM (IST)

बिहारः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जांच एजेंसियां लगातार उन पर शिकंजा कसे हुए हैं। लालू प्रसाद और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है।

जानकारी के अनुसार लालू को 25 और तेजस्वी को 26 सितम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। लालू के रेल मंत्री रहते उड़ीसा के पुरी और रांची स्थित रेलवे के होटलों के रखरखाव के लिए दिए गए टेंडर में घोटाले की जानकारी सीबीआई को मिली थी, इसी मुद्दे पर पूछताछ के लिए लालू और तेजस्वी को दिल्ली बुलाया गया है।

बता दें कि सीबीआई की एफआईआर के कारण ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर काले धन को अवैध बनाने का केस दर्ज किया है, जिसके चलते 26 सितम्बर को उन्हें भी पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया है। 

Advertising