लालू का नीतीश पर हमला, घोटालेबाजों की सरकार NGO की मदद से लूट रही गरीबों का पैसा

Sunday, Nov 05, 2017 - 10:56 AM (IST)

पटनाः राजद अध्‍यक्ष लालू यादव ने एक बार फिर राज्य में हुए घोटालों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह घोटालेबाजों की सरकार है। एनजीओ के माध्‍यम से गरीब जनता के पैसे लूटे जा रहे हैं। लालू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा के हाथों की कठपुतली बन चके हैं। भाजपा और जदयू का यह गठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा।

लालू ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी छवि बनाने में व्‍यस्‍त हैं। राज्य की सरकार ही यह घोटाले करवा रही है। नीतीश अकसर अपने सलाहकारों के साथ योजना बनाने का दिखावा करते नजर आते हैं।

राजद अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में आए दिन हत्या, लूटपाट की वारदातें हो रही हैं। इन सब के बावजूद नीतीश हर बार एक ही बात कहते हैं कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लालू का कहना है कि सृजन घोटाले की तरह सरकार शौचालय घोटाले को भी दबाने की कोशिशों में जुटी हुई है।

Advertising