लालू का हमला, नए-नए घोटाले सामने आना, ईमानदार सरकार की पहचान

Wednesday, Nov 29, 2017 - 12:12 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने राज्य में हो रहे घोटालों को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लालू तथाकथित भ्रष्टाचारी है इसलिए महागठबंधन की 18 महीनों की सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ। 

लालू ने राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश और BJP ईमानदार है इसलिए मात्र चार महीनों में हज़ारों करोड़ के दसियों घोटाले हुए है। बताओ, हुए है कि नहीं? 

शीतकालीन सत्र में हुआ हंगामा 
बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच जमकर बयानबाजी हुई। तेजस्वी ने बिहार में हो रहे सभी घोटालों का आरोप राज्य सरकार पर लगाया। वहीं दूसरी तरफ सुशील मोदी ने तेजस्वी पर बेनामी संपत्ति को लेकर निशाना साधा। 

Advertising