मिट्टी घोटाले पर बोले लालू- मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश

Sunday, Apr 09, 2017 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्ली: मिट्टी घोटाले के आरोप पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि जनता के बीच हमारी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा उठाकर मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। मिट्टी घोटाले में लालू के लाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। बिहार के मुख्य सचिव ने संजय गांधी जैविक उद्यान में मिट्टी घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का आरोप है कि लालू ने अपने मॉल की मिट्टी को बिना टेंडर के अपने बेटे के विभाग को 90 लाख रुपए में बेच दिया, जो राज्य सरकार में मंत्री है।

आरोपों के मुताबिक, राजधानी पटना में बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाया जा रहा है। इस मॉल की मालिक डिलाइट मार्कीटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड है। कंपनी में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे एवं राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव, छोटे बेटे एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पुत्री चंदा यादव डायरेक्टर हैं। इस तरह आरोपों के मुताबिक इस मॉल का मालिक लालू प्रसाद यादव का परिवार ही है। मोदी ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद का परिवार अपने मॉल की मिट्टी को अपने ही विभाग को बेचकर 90 लाख रुपए की कमाई कर चुका है। 
 

Advertising