फिर मुसीबत में लालू के बेटे तेजप्रताप, सरकारी जमीन पर बनवाया मंदिर

Thursday, Feb 22, 2018 - 03:37 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर राज्य सरकार की जमीन पर कब्जा कर मंदिर का निर्माण करने का आरोप लगाया जा रहा है। राज्य सरकार के लोक निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने सरकार द्वारा जांच करने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, इस मंदिर की स्थापना 28 अगस्त 2017 को राज्य सरकार की जमीन पर किया गया। इसका उद्घाटन तेजप्रताप यादव और उनके भाई तेजस्वी यादव द्वारा किया गया है। यह जमीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास से करीब सौ मीटर दूरी पर स्थित है। मंदिर के पास ही राजकीय अतिथिशाला और सीबीआई का ऑफिस भी स्थित है। 

तेजप्रताप यादव अकसर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। राज्य सरकार के लोक निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी का कहना है कि यह मामला अभी संज्ञान में आया है और इस पर जांच करते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।   

Advertising