केंद्र सरकार के फैसले के बाद लालू पर से उठा NSG कमांडो का साया

Tuesday, Nov 28, 2017 - 02:46 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू यादव की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद मंगलवार को एनएसजी के जवान उनकी सुरक्षा के काम से हट गए हैं। 

सुरक्षा हटाए जाने पर लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू किसी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह नीतीश भाजपा से डर कर बैठ गए हैं वैसे वह नहीं बैठेंगे।

बता दें कि केंद्र सरकार ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित आठ नेताओं की सुरक्षा में कटौती की है। 

Advertising