लालू का अमित शाह पर हमला, कहा- गुरू के दरबार में मांगे माफी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 10, 2017 - 05:48 PM (IST)

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंगलवार को नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा तो अमित शाह के बिहार दौरे पर भी तंज़ कसा है। लालू ने कहा कि नोटबंदी के लिए अमित शाह को गुरू के दरबार में मत्था टेक कर माफी मांगनी चाहिए। नोटबंदी पर लालू ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने तो नोटबंदी के लिए 50 दिन का समय जनता से मांगा था। रोते हुए कहा था कि भाईयों और बहनों 50 दिन के भीतर नोटबंदी से बिगड़े हालात सुधर जाएंगे लेकिन अब तो 65 दिन पूरे हो गए। 

बीजेपी से जदयू की नजदीकियों के सवाल पर लालू ने अपने ही अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा कि अगर बड़ाई हो रही है तो अच्छी बात है न। राजद सुप्रीमो ने सपा संकट के जल्द ख़त्म होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि मैंने सोमवार शाम को भी अखिलेश से बात की है और कहा कि अब चुनाव में बहुत कम समय बचा है ऐसे में झगड़े को समेटने की जरूरत है। प्रकाशोत्सव समारोह में नीचे बैठने पर लालू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुरु के पर्व में नीचे ही बैठा जाता है और मैं ही क्या सभी श्रद्धालु नीचे ही बैठे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News