लालू प्रसाद यादव को किडनी में स्टोन की शिकायत, दिल्ली के AIIMS में होगा इलाज

Thursday, Mar 22, 2018 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से खराब चल रही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबियत को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार लालू प्रसाद यादव की किडनी में स्टोन पाया गया है। इसके लिए उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल इलाज के लिए भेजा जा सकता है। चारा घोटाले के चौथे मामले की सुनवाई के दौरान ही लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ गई थी जिसके कारण उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इसके साथ ही इस मामले को देखने के लिए एक बोर्ड का भी गठन किया गया था जिसने अब लालू को दिल्ली के एम्स अस्पताल रेफर करने का सुझाव दिया है।

डॉक्टरों का ये है कहना
रांची के रिम्स अस्पताल में लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद यादव को किडनी से जुड़ी बीमारी है जिसके कारण उनका क्रेटेनाइन लेवल काफी बढ़ चुका है। फिलहाल जेल प्रशासन द्वारा इस मामले में अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।

Punjab Kesari

Advertising