लालू की बेटी मीसा भारती पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, होगा फार्महाउस सीज

Monday, Jul 24, 2017 - 12:52 PM (IST)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग केस में  ईडी ने लालू यादव की सांसद बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के दिल्ली स्थित फार्म हॉउस को सीज करने का फैसला लिया है। इस समय मीसा-शैलेश पर फर्जी कंपनियों के सहारे कम से कम 8000 करोड़ की ब्लैकमनी को व्हाइट करने का आरोप है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने दिल्‍ली के सैनिक फार्म इलाके में स्थित फार्म हाउस, बिजवासन और घिटोरनी जैसे इलाकों के फार्म हॉउसों में छापे भी मारे थे। सैनिक फार्म हाउस  2.8 एकड़ में फैला हुआ है और इसकी कीमत 50 करोड़ बताई जा रही है। 

लालू से छीना था विशेषाधिकार 
इससे पहले अघोषित संपत्तियों से जुड़े मामलों में परिवार के सदस्‍यों पर लगातार सीबीआई, ईडी की छापेमारी के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लालू और उनकी पत्‍नी राबड़ी देवी को मिला विशेषाधिकार खत्‍म कर दिया था। पूर्व मुख्‍यमंत्री होने के नाते उन्हें पटना एयरपोर्ट की हवाई पट्टी का डायरेक्‍ट एक्‍सेस मिला हुआ था। 

Advertising