लालू प्रसाद यादव की बेटी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिली एक बड़ी राहत

Tuesday, Sep 05, 2017 - 12:46 PM (IST)

नई दिल्ली: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर सीबीआई, आयकर विभाग और ईडी द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इस तनाव भरे माहौल के बीच लालू प्रसाद की बेटी व राज्‍यसभा सांसद मीसा भारती को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बड़ी राहत मिली है। ईडी द्वारा गिरफ्तार मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को जमानत दे दी है। इस जमानत के लिए मीसा भारती के सीए राजेश अग्रवाल को जमानत राशि के दो लाख रुपए चुकाने पड़े।

जानकारी के अनुसार सीए राजेश अग्रवाल को फर्जी कंपनियों द्वारा आठ हजार करोड़ का घोटाला करने के मामले में 23 मई के दिन ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। राजेश अग्रवाल पर मीसा भारती को काफी मात्रा में धन उपलब्ध करवाने का भी आरोप है।

बता देें कि लालू प्रसाद यादव और उनके करीबियों पर ईडी लगातार छापेमारी द्वारा निशाना साधती आ रही है। विभाग के अनुसार यह छापेमारी एक हजार करोड़ के जमीन समझौते से जुड़ी हुई है। ईडी ने लालू और उनके परिजनों के दिल्‍ली, गुड़गांव सहित करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
 

Advertising