चारा घोटालाः लालू प्रसाद यादव सीबीआई कोर्ट में हुए पेश

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 01:47 PM (IST)

रांचीः बिहार के राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के डोरंडा और कोषागार मामले में सुनवाई के लिए सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए हैं। लालू के अतिरिक्त अन्य आरोपी भी कोर्ट में पहुंच चुके हैं। 

जानकारी के अनुसार, लालू डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई के न्यायधीश प्रदीप कुमार की अदालत और दुमका कोषागार में न्यायधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पेश हुए। चारा घोटाला के इन दोनों मामलो में सुनवाई प्रतिदिन हो रही है। दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रूपए की अवैध निकासी और डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का मामला है।

बता दें कि चारा घोटाला के देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की सजा और दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News