लालू का बयान- मिट्टी में मिल जाएंगे, पर मोदी सरकार को हटाकर दम लेंगे

Friday, Jul 07, 2017 - 12:47 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई की टीम ने शुक्रवार सुबह पटना में लालू के घर सहित करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद मीडिया काे संबाेधित करते हुए लालू ने कहा, मैंने कुछ गलत नहीं किया, ये एक राजनीतिक साजिश है। टेंडरशिप में कोई गड़बड़ी नहीं हुई। बतौर रेल मंत्री उन्होंने जाे भी आवंटन किए वह नियम के मुताबिक थे। उन्हाेंने कहा कि छापेमारी में सीबीआई का दोष नहीं है, बल्कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह का है। लेकिन वह किसी भी हालत में बीजेपी और आरएसएस के सामने झुकने वाले नहीं है। लालू ने कहा, हम मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी और मोदी सरकार को हटाकर दम लेंगे।

क्‍या है मामला?
दरअसल ये मामला 2006 का है, जब लालू रेल मंत्री थे। सीबीआई को लगता है कि लालू ने रेलवे के होटलों की चेन बीएनआर होटल ग्रुप के रखरखाव का ठेका यानी टेंडर नियमों की अनदेखी करते हुए प्राइवेट कंपनियों को दिया था और इसकी एवज़ में उन्हें ज़मीन दी गई थी।, जिस पर पटना में मॉल का निर्माण किया गया। इन आरोपाें के मद्देनज़र सीबीआई लालू के अलग-अलग ठिकानाें पर तलाशी कर रही है।

Advertising