PM मोदी की लोकप्रियता से चिंतित लालू, कहा- एकजुट होकर लड़े सभी दल

Tuesday, Apr 04, 2017 - 02:57 PM (IST)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में विरोधियों पर वार किया है। उन्हाेंने कहा, जिस तरह लाल कपड़ा देखकर सांड भड़कता है ठीक उसी तरह मेरा नाम सुनकर कट्टरपंथी भड़कते है। वो आरक्षण के घोर विरोधी व कट्टर जातिवादी है। मैंने कभी भी अपने सिद्धांताे से समझौता नहीं किया, इसलिए मेरा शासनकाल को जंगल राज कहा जाता है। मैंने पिछड़े दलित शोषित वंचितो को जगाया। लालू ने अपने फेसबुक वॉल पर इशारों ही इशारों में बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्हें आरक्षण का विरोधी बताया।

केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान
राजद अध्यक्ष ने फेसबुक पर एक अन्य पाेस्ट में तमाम दलों को केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा, सभी समूहों को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा। अपने अहंकार को त्याग संविधान व देश बचाने के लिए निरंतर लड़ना होगा। लालू के इस वार से साफ जाहिर है कि बीते दिनों विधानसभा चुनावों मे भाजपा को मिली जीत से चिंतित लालू फिर से अपनी एक नई सेना खड़ी करना चाहते हैं, ताकि वह माेदी सरकार को चुनौती दे सके।








 

Advertising