''लालू ने चारा घोटाला मामले में मदद के बदले रंजीत सिन्हा को बनाया सीबीआई निदेशक''

Tuesday, May 09, 2017 - 04:56 PM (IST)

पटना : बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर चारा घोटाला मामले में जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने और जांच में मदद देने वालों को अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर ऊंचे पद दिलवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में सहयोग करने के एवज में रंजीत सिन्हा को सीबीआई का निदेशक बनवाया था।

मोदी ने ‘जनता दरबार’के बाद आयोजित संवाददाता सम्मलेन में चारा घोटाला मामले में उच्चतम न्यायालय के आए फैसले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भूमिका पर की गई टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि इस घोटाले की जांच में मदद देने के एवज में लालू यादव ने अपने रेलमंत्री के कार्यकाल के दौरान सिन्हा को पहले रेलवे सुरक्षा बल का महानिदेशक और फिर बिहार भवन में विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) बनाया। इसके बाद केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में राजद के महत्वपूर्ण घटक होने के कारण लालू ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए उन्हें सीबीआई का निदेशक बनवाया

भाजपा नेता ने कहा कि जब झारखंड उच्च न्यायालय में चारा घोटाला मामला चल रहा था तब सिन्हा सीबीआई के निदेशक थे। उन्होंने कहा कि सिन्हा के प्रभाव के दबाव में ही सीबीआई ने उच्च न्यायालय में तथ्यों को ठीक से नहीं रखकर लालू यादव को मदद पहुंचाने की कोशिश की। इसका परिणाम है कि उच्चतम न्यायालय ने इस घोटाले के अभियुक्तों से सांठगांठ रखने के आरोप में सिन्हा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि उनके प्रयासों के कारण ही जब सिन्हा सीबीआई के उप महानिरीक्षक थे तब लालू  यादव का पक्ष लेने के कारण उन्हें घोटाले की जांच से अलग कर दिया गया था। 

Advertising