नए विवाद में घिरे लालू, इलाज के लिए घर में की गई सरकारी डॉक्टरों की तैनाती

Tuesday, Jun 13, 2017 - 11:54 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। लालू अब नए विवाद में घिर गए हैं। दरअसल नया मामला सामने आया है कि लालू ने सरकारी खर्च पर अपना इलाज करवाया। डॉक्टरों और नर्स की टीम ने लालू के घर पर रहकर उनका इलाज किया। मई के आखिर में लालू की तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद उनके इलाज के लिए इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) के तीन डॉक्टर और दो नर्स की टीम को लालू के इलाज के लिए उनके घर भेजा गया।

डॉक्टरों की ये टीम 31 मई से 8 जून तक बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर रहे और यही लालू का इलाज करवाया गया। हालांकि, IGIMS के डॉक्टर पी.के. सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा कि लालू के इलाज के लिए उनके नाम पर कोई डॉक्टर नहीं भेजा गया।

Advertising