शहाबुद्दीन को लेकर लालू ने दी सफाई, नीतीश पर साधा निशाना

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 06:06 PM (IST)

नई दिल्ली: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार में महागठबंधन टूटने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया। सीवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू ने नीतीश पर जमकर हमला बोला। लालू ने कहा कि हम पर आरोप लगा कि हमने अपराधी से बात की। हमने कहा नीतीश कुमार अनंत सिंह से कैसे बात कर सकते हैं। लालू ने कहा कि बातचीत में शहाबुद्दीन जी ने मुझे कुछ कहा है क्या कि गेट खुलवा दीजिए, हम निकल जाएं। 


पिछले दिनों एक न्यूज चैनल पर लालू और तिहाड़ जेल में बंद सीवान से आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बीच बातचीत का एक ऑडियो टेप सुनाया गया था। इस टेप के सामने आने के बाद नीतीश कुमार ने इसकी जांच का आदेश दिए थे। लालू के भाषण से पहले भारी इससे पहले भारी बारिश के कारण मैदान गीला हो जाने के बावजूद भीड़ का आना जारी रहा। राजद सुप्रीमो ने इसको लेकर एक ट्वीट किया कि कि मैदान के गीला हो जाने के बावजूद जनता की भारी भीड़ यहां एकत्रित हो रही है। उन्होंने लिखा कि महागठबंधन सरकार के गिरने से लोगों में आक्रोश चरम पर है, भीड़ में कोई नीतीश नही, सब वफादार है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News