''लालू यादव ने अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा'', सम्राट चौधरी के बयान पर बवाल

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 10:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को ''टिकट बेचने'' का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि टिकट बेचने के आदी लालू प्रसाद आदतन भ्रष्टाचारी हैं और उन्होंने किडनी के बदले अपनी सगी बेटी को टिकट दिया है। चौधरी ने सवाल किया है,‘‘ आखिर किडनी लेने से पहले लालू प्रसाद ने बेटी को टिकट क्यों नहीं दिया?

लालू प्रसाद को अपने बेटे-बेटियों के अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं में काबिलियत क्यों नहीं दिखती है? क्या परिवार तक सीमित रहना या कार्यकर्ताओं का हक मारकर अपनी पत्नी, बेटे, बेटियों को लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद का टिकट देना किसी लोकतांत्रिक पार्टी का चरित्र है?'' उन्होंने कहा, ‘‘प्राइवेट लिमिटेड की तरह पार्टी चलाने वाले लालू प्रसाद भ्रष्टाचारी ही नहीं, घोर परिवारवादी भी हैं। बेटी अगर चुनाव हार जाय तो उसे चोर दरवाजे से राज्यसभा भेजने की कला में माहिर लालू प्रसाद विधानपरिषद में पत्नी तो विधानसभा में बेटा को नेता बनाते हैं।''

चौधरी ने आरोप लगाया, ‘‘बेशर्मी की हद तक परिवार के सदस्यों को राजनीति में उतारने वाले लालू प्रसाद दरअसल अपने एवं अपने परिजनों के भ्रष्टाचार को ढ़कना चाहते हैं।'' सिंगापुर स्थित प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने 2022 के अंत में अपने बीमार पिता को अपनी एक किडनी दान की थी। रोहिणी ने चौधरी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया में ‘एक्स' पर व्हीलचेयर पर बैठे प्रसाद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, ''लालू जी की बेटी हूँ, ओछी सोच एवं ओछे चरित्र वालों की हर ओछी बात का जवाब जनता की अदालत में दूँगी .... सही-गलत का फैसला जनता करेगी।''

उन्होंने कहा, ‘‘अपने पापा को अपनी एक किडनी देना तो उनके प्रति मेरा कर्तव्य और प्यार है। अपने परिवार और अपनी जन्मभूमि बिहार के लिए तो रोहिणी अपनी जान न्योछावर करने को तैयार है।'' राजद ने भी भाजपा नेता पर उनकी टिप्पणी के लिए उन्हें लताड़ते हुए दावा किया कि ऐसी टिप्पणी ‘‘कुशवाहा'' समुदाय (चौधरी इसी जाति से आते हैं) का अपमान है। राजद नेता मधु मंजरी कुशवाहा ने कहा, ‘‘हमारा समाज और समुदाय कभी भी ऐसे ओछे बयानों का समर्थन नहीं करता है और न ही ऐसी भाषा का समर्थन करता है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News