सुशील के बेटे की शादी में लालू ने दिया 'बंद लिफाफा', सियासी गलियारे में हलचल

Monday, Dec 04, 2017 - 12:35 PM (IST)

पटना: डिजीटल निमंत्रण कार्ड पर बड़ी संख्या में आए अति विशिष्ट अतिथियों की दिन के उजाले में पुष्पवर्षा एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बिहार के उप-मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के पुत्र उत्कर्ष तथागत की रविवार को हुई अनोखी शादी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू  प्रसाद यादव भी पहुंचे। शादी में लालू ने कुछ ऐसा किया कि सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। दरअसल सुशील मोदी की ओर से दिए गए आमंत्रण पत्र में साफ लिखा था कि मेहमान शादी में किसी भी तरह का तोहफा लेकर न आएं लेकिन लालू यादव ने इस मनाही के बावजूद मोदी के बेटे के हाथ में एक बंद लिफाफा थमा दिया। अब इस बंद लिफाफे में क्या था ये तो लालू और मोदी को ही पता, लेकिन सियासी गलियारें में यह चर्चा का विषय बन गया है।

वहीं जदयू के कई नेताओं ने कहा कि लालू मीडिया के डार्लिंग हैं और कैमरे में बने रहने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं। सुशील के बेटे की इस शादी में केंद्रीय मंत्री अरुण जेतली, रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान, राधामोहन सिंह, गिरिराज सिंह,  धर्मेंद्र प्रधान, अनंत कुमार, शिवप्रताप शुक्ल और रामकृपाल यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी, सैयद शहनवाज हुसैन, सांसद राजेश रंजन उर्फ  पप्पू यादव एवं चिराग पासवान के साथ ही बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा, मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अन्य मंत्री, हरियाणा के  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र एवं जीतन राम मांझी शामिल हुए।

Advertising