मिट्टी घोटाले में बुरा फंसा लालू परिवार, निगरानी टीम करेगी मामले की जांच

Saturday, Oct 21, 2017 - 01:59 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार मिट्टी घोटाला मामले में बुरी तरह से फंसता हुआ नजर आ रहा है। अब इस मामले की जांच निगरानी विभाग द्वारा की जाएगी। यह फैसला राज्य सरकार द्वारा लिया गया है।

पटना हाईकोर्ट ने भी इस मामले पर सख्ती दिखाते हुए सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। कोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने भी मामले की जांच में कड़ा रुख अख्तियार किया है। अब जल्द ही निगरानी विभाग द्वारा मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट विभाग को भेजी जाएगी।

बता दें कि यह पूरा घोटाला लालू यादव के एक मॉल की मिट्टी को लेकर है, जिसका  उपयोग पटना ज़ू में एक सड़क  के निर्माण में किया गया। इसके बदले कुछ लोगों को लाखों का भुगतान हुआ।

Advertising