फिर नई मुसीबत में घिरा लालू परिवार, 23 बेनामी संपत्तियों के बारे में मिली जानकारी

Wednesday, Apr 11, 2018 - 03:50 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का परिवार इन दिनों बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। एक तरफ लालू प्रसाद दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं तो वहीं दूसरी तरफ जांच एजेंसियों ने रेलवे टेंडर घोटाला मामले को लेकर अपनी जांच तेज कर दी है। इस दौरान लालू परिवार की तेईस और बेनामी संपत्तियों के बारे में जांच एजेंसियों को जानकारी मिली है।

सीबीआई और ईडी की टीम को लालू परिवार की 23 नई बेनामी संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है। यह संपत्तियां दिल्‍ली, पटना और दानापुर के इलाके में लालू की बेटी रागिनी यादव, उनके पति और तेजस्‍वी यादव के नाम पर खरीदी गई हैं। कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। इसके बाद ही इन तमाम संपत्तियों को अटैच करने का काम किया जाएगा।

बता दें कि मंगलवार को सीबीआई ने रेलवे टेंडर घोटाला मामले में पटना स्थित लालू के आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान उन्होंने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से चार घंटों तक पूछताछ की।

Punjab Kesari

Advertising