छठ पर्व में मग्न लालू परिवार, अस्वास्थ्य होने के बाद भी राबड़ी कर रहीं पूजा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 25, 2017 - 06:32 PM (IST)

पटनाः बिहार समेत पूरे देश में छठ पूजा का त्याैहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी लालू परिवार पूरे रीति रिवाज के साथ इसे मना रहा है। हालांकि राबड़ी देवी की हालात कुछ ठीक नहीं है इसके बावजूद भी वह इसे वर्व काे मना रही हैं। छठ पूजा के दाैरान राबड़ी ने घर-परिवार और राज्य के विकास की कामना की। हर साल की तरह इस बार भी उनकी सातों बेटियां, दामाद तथा नाती-नातिन सहित सभी रिश्तेदार पूजा में शामिल हुए।

मीडिया से बातचीत के दाैरान लालू प्रसाद यादव का कहना है कि उनकी छठ में बहुत आस्था है। इस पूजा से मन पवित्र और शांत हो जाता है। छठ एेसा पर्व है जिसमें लोग धर्म-जाति सब भूलकर एक हो जाते हैं।
PunjabKesariजानकारी के अनुसार,लालू के छाेटे बेटे तेजस्वी यादव इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं। तेजस्वी की अनुपस्थिति में बड़े बेटे तेज प्रताप ने मां का साथ दिया।

बता दें कि इस बार राबड़ी देवी के छठ पूजा नहीं करने को लेकर चर्चा हो रही थी लेकिन इसी बीच लालू प्रसाद ने कहा कि राबड़ी देवी की तबीयत ठीक ना होने के बावजूद परिवार और राज्य में सुख-शांति-विकास के लिए इस बार छठ पूजा कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News