लालू परिवार पर फिर टूटा मुसीबतों का कहर

Saturday, Aug 12, 2017 - 01:42 PM (IST)

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुसीबतें खत्म होने का नाम नही ले रहीं हैं। लालू और उनके दोनों बेटों के खिलाफ धोखाधड़ी का एक ओर मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा पटना व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष राय की अदालत में पटना के रामजी योगेश ने दर्ज किया है। मामले की सुनवाई के लिए 17 अगस्त की तारीख तय की गई है।

क्या है आरोप 
जानकारी के अनुसार, रामजी योगेश द्वारा गरीब दस्ता नामक संगठन का बंधन किया गया था। बाद में इस संगठन का नाम बदल कर धर्म निरपेक्ष सेवक संघ कर दिया गया। रामजी योगेश का कहना है कि लालू प्रसाद और तेज प्रताप को इस संस्था का रक्षक बनाया गया, लेकिन उनके द्वारा इस अधिकार का गल्त उपयोग किया जा रहा है। इस संगठन को हड़पने के लिए आरोपितों ने विभाग को पत्र भी लिखा। लालू और उनके दोनों बेटों के अलावा ओम प्रकाश यादव, शिवनंदन भारती और विमलेश यादव पर भी आरोप लगाया गया है।   


 

Advertising