CM योगी के शुद्धीकरण को लेकर लालू ने कसा तंज

Sunday, Mar 26, 2017 - 05:08 PM (IST)

पटना: बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यूपी सीएम आवास के शुद्धीकरण को लेकर तंज कसा है। लालू यादव ने आवास शुद्धीकरण के मसले को जातिवाद से जोड़ते हुए टिप्पणी की है। लालू ने एक ट्वीट करते हुए इस मसले पर अपनी बात रखी। लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि योगी ने सीएम आवास का शुद्धीकरण इसलिए कराया क्योंकि विगत एक दशक से ज्यादा वहां दलित/पिछड़े एवं बहुजन वर्ग के मुख्यमंत्री रहते थे। जाहिर तौर पर लालू का इशारा पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती पर था।


यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कालीदास स्थित अपने आधिकारिक आवास का शुद्धीकरण कराया था। इसके लिए गोरखपुर से 11 पंडित बुलाए गए थे। पंडितों ने सरकारी आवास में हवन-पूजन किया। इसके अलावा आवास के चारों ओर स्वास्तिक के निशान भी बनाए गए। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस कवायद पर तंज कसा था। अखिलेश ने कहा था कि वर्ष 2022 में जब वह (सत्ता में) आएंगे तो फायर ब्रिगेड में भरकर गंगाजल लाएंगे और कालिदास मार्ग को धुलवाएंगे। 

 

Advertising