मीसा और राबड़ी को राज्यसभा भेजेंगे लालू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 29, 2015 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्ली: राजनेता व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद अब अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ अपनी सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती को अगले साल होने वाले चुनाव में राज्यसभा पहुंचाने की तैयारी में हैं। राज्यसभा में हर दो साल में चुनाव होते हैं।

आरजेडी के सूत्रों से पता चला है कि राबड़ी और मीसा बिहार के उम्मीदवार बनाए जाने की संभावित है। विधानसभा चुनाव में 80 सीटें हासिल करने वाली आरजेडी दो और वोट के जरिए इन दोनों का चयन आसानी से करवा सकती है। चुनाव जीतने के लिए हर उम्मीदवार को 41 वोटों की जरूरत होती है।

वही सूत्रों का यह भी कहना है कि ''लालू ने अक्सर कहा है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर और नीतीश कुमार राज्य स्तर पर काम करेंगे। राबड़ी और मीसा का नामांकन राजधानी में घर पाने के लिए उनका पहला कदम होगा।'' साथ ही तीन बार मुख्यमंत्री रही राबड़ी देवी को सांसद के तौर पर बड़ा घर मिलना भी संभव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News