लालू ने जज पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप, हाईकोर्ट में दर्ज की याचिका

Tuesday, Aug 08, 2017 - 11:22 AM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू यादव ने सीबीआई के विशेष जज शिवपाल सिंह पर गवाहों और आरोपियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। लालू ने चारा घोटाला मामले की सुनवाई को जज शिवपाल सिंह की अदालत से बदल कर किसी दूसरी अदालत में करने की मांग हाईकोर्ट से की है। लालू ने हाईकोर्ट में यह याचिका सोमवार को दर्ज की है। उनके द्वारा इसकी सुनवाई बुधवार को करने की अपील हाईकोर्ट से की गई है।

जानकारी के अनुसार, पटना के डीजी रैंक के अधिकारी सुनील कुमार जब कोर्ट मेें गवाही देने आए तो उनके साथ सही व्यवहार नही किया गया। जज ने उनसे कहा कि उन्हें 10 अगस्त को आना था, तो वह आज कैसे आ गए? इसके बाद जिस कागज पर उनका नाम-पता नोट किया गया था उसे फाड़ दिया गया। याचिका में बताया गया है कि लालू प्रसाद की ओपेन हार्ट सर्जरी होने के कारण एक अटेंडेंट हमेशा उनके साथ रहता है लेकिन लालू के अटेंडेंट को भी कई बार कोर्ट से बाहर कर दिया गया। 

बता दें कि लालू प्रसाद के खिलाफ दर्ज चारा घोटाले के दोनों मामलों (आरसी 64 ए/96 और आरसी 38 ए/96) की सुनवाई सीबीआई के विशेष जज शिवपाल सिंह की अदालत में हो रही है।


 

Advertising