चारा घोटाला के एक अन्य मामले में CBI कोर्ट मे पेश हुए लालू

Monday, Jan 15, 2018 - 03:26 PM (IST)

पटना/रांचीः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सोमवार को कोर्ट में पेश हुए है। लालू प्रसाद यादव सीबीआई  के विशेष न्यायधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश हुए। उनके लिए कोर्ट तक कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई।

लालू की चारा घोटाला के एक अन्य मामले दुमका कोषागार में सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा हुई। राजद अध्यक्ष के साथ जगदीश शर्मा, आरके राणा सहित अन्य आरोपियों की की सुनवाई न्यायधीश शिवपाल सिंह की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा हुई। 

बता दें कि दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए अवैध निकासी को लेकर चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 38ए/96 के तहत प्राथमिकी दर्ज है। इसके अतिरिक्त डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला कांड संख्या आरसी 47ए/96 मामले में सीबीआई की ओर से गवाही के लिए तिथि निश्चित की गई है। 
 

Advertising